मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री हर्ष यादव की रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष जुबान फिसल गई। यादव ने डॉ. हरी सिंह गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग के बजाय डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी। वह यहां संत रविदास जयंती समारोह के दौरान स्वागत भाषण में जिले की मांगें उठा रहे थे।
सागर में डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. हरिसिंह गौर को लंबे समय से भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। हर्ष यादव आज कार्यक्रम के दौरान जब स्वागत भाषण दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को सागर की समस्याएं बताते हुए डॉ. हरिसिंह गौर के स्थान पर डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न देने की मांग कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने दो बार डॉ. भीमराव आंबेडकर नाम लेकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की। इस दौरान मंच पर बैठे मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री उनकी ओर देखते रहे। हर्ष यादव मध्यप्रदेश शासन में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री हैं। साथ ही विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री हैं।