मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देश दिए हैं कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले में टोटल लॉक डाउन सुनिश्चित करें। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। यदि कोई कोरोना संक्रमण को छुपाता है अथवा जांच में सहयोग नहीं करता है, तो यह गंभीर अपराध होगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करें और जेल भेजें। कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं इससे निपटने के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जिलेवार एवं संभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रबी उपार्जन व्यवस्था की भी जिलेवार समीक्षा की।
11 मरीजों का दूसरा सैंपल नेगेटिव
संभाग आयुक्त इंदौर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज 11 कोरोना मरीजों का दूसरा सैंपल भी नेगेटिव आ गया है तथा उनको डिस्चार्ज किया गया है। भर्ती मरीजों में से 116 मरीजों की हालत अच्छी है तथा कल से 12 से 15 व्यक्ति रोज डिस्चार्ज होंगे। कलेक्टर भोपाल ने बताया कि भोपाल को टोटल लॉक डाउन कर दिया गया है। आदेशों का पालन न करने वाले 630 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
घर-घर सब्जी दूध सप्लाई
उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान घर-घर सब्जी, दूध और राशन सामग्री पहुंचाने की सुचारू व्यवस्था की गई है। उज्जैन में कोरोना के 8 प्रकरणों में से 6 प्रकरण एक ही परिवार के हैं, सभी की हालत ठीक है।
8 में से 3 की छुट्टी
जबलपुर जिले ने बताया कि वहां 8 कोरोना मरीजों में से 3 की तबीयत ठीक होने से उनकी छुट्टी कर दी गई है। कल-परसों 2 मरीजों की और छुट्टी हो जाएगी। शेष तीन की हालत भी अच्छी है।
एक डिस्चार्ज दूसरा एक-दो दिन में हो जाएगा
ग्वालियर ने बताया कि वहां के 2 कोरोना मरीजों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा दूसरे को भी एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुरैना में एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित हैं। सभी की स्थिति ठीक है। शिवपुरी के 2 मरीजों में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है, दूसरे मरीज की कल रिपोर्ट आ जाएगी।
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहे
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि टोटल लोक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। साथ ही, सभी मालवाहक वाहन तथा उनके खाली वाहनों को भी न रोका जाए। ऑनलाइन सेवाएं देने वाले वस्तुओं के वाहनों को भी नहीं रोका जाए। लॉजिस्टिक वाहनों को केंद्रीकृत पास जाने की व्यवस्था भी की जा रही है।